Saturday , 11 May 2024

Home » व्यापार » युआन 3 महीने के उचच्तम स्तर पर (लीड-1)

युआन 3 महीने के उचच्तम स्तर पर (लीड-1)

बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीन की मुद्रा युआन शुक्रवार को दिसंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीसीबी) ने शुक्रवार को युआन की केंद्रीय समता दर बढ़ा दी है। चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।

युआन 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6.4628 तक पहुंच गया है, जो इसके तीन महीनों का उच्चतम स्तर है।

चीन की विदेशी मुद्रा व्यापार प्रणाली के मुताबिक, शंघाई में सुबह 9.40 बजे युआन गुरुवार के बंद स्तर की तुलना में 214 आधार अंकों की बढ़त के साथ 6.4625 पर पहुंच गया।

युआन की कीमत 200 आधार अंक से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 6.4443 डॉलर रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा छोटी अवधि की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किए जाने की घोषणा के बाद युआन की विनिमय दर में बढ़ोतरी हुई है।

युआन 3 महीने के उचच्तम स्तर पर (लीड-1) Reviewed by on . बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीन की मुद्रा युआन शुक्रवार को दिसंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीन की मुद्रा युआन शुक्रवार को दिसंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना Rating:
scroll to top