वाशिंगटन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। क्या आपको पता है कि उष्णकटिबंधीय लाल चींटी (ट्रॉपिकल फायर एंट) मैक्सिको से प्रशांत महासागर लांघ कर फिलिपींस पहुंची और फिर वहां से दुनिया के कई अलग-अलग हिस्से नाप लिए।
शोधकर्ताओं ने उष्णकटिबंधीय लाल चींटी के विस्तार का इतिहास पता लगा लिया है। यह चींटियों की पहली प्रजाति है, जिसने समुद्र के रास्ते दुनिया की सैर पूरी की।
एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि 16वीं सदी का एक स्पेनिश जहाज उष्णकटिबंधीय लाल चींटियों को अकापुल्को और मैक्सिको से समुद्र के रास्ते पहले फिलिपींस लाया और फिर चीटियां यहां से दुनिया के दूसरे हिस्सों में फैल गईं।
वर्तमान समय में लाल चींटियों की यह प्रजाति अफ्रीका, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिणपूर्वी एशिया सहित सभी उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के शोधकर्ता एंड्र्यू सुआरेज ने बताया, “इस तरह के कई सारे जहाज जब व्यापारिक यात्रा पर निकलते थे, तो जहाज में मिट्टी भर लेते थे (ऐसा समुद्र में जहाज को स्थिर रखने के लिए किया जाता था) और नए बंदरगाह पर पहुंचकर मिट्टी खाली कर उसकी जगह जहाज को सामान से भर लेते थे।”
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मोट की शोधकर्ता सारा हेम्स कहान ने बताया, “चींटियों की यह प्रजाति नए वातावरण में तेजी से घनत्व बढ़ा लेती हैं।”
यह शोध जर्नल मोलेक्युलर इकोलॉजी में प्रकाशित हुई है।