मेड्रिड, 1 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बाटरेमेयू ने गुरुवार को कहा कि क्लब नेमार के साथ अपने करार का नए सिरे से नवीनीकरण करेगा।
क्लब ने कहा है कि 2015-16 सीजन में उसे 67 करोड़ यूरो का फायदा हुआ है और इससे उसका कर्ज में कमी आई है। अब क्लब पर 28 करोड़ यूरो का कर्ज रह गया है।
नेमार को लेकर क्लब अध्यक्ष ने कहा कि वह क्लब के साथ बने रहेंगे और आने वाले दिनो में उनके करार का नवीनीकरण किया जाएगा और यह करार पांच साल का होगा।
जोसेप ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि लियोन डिफेंडर सैमुएल उमीती और कोच लुइस एनरिक के आने से क्लब और भी मजबूत हुआ है।