Monday , 29 April 2024

Home » धर्मंपथ » bjp ने एमसीडी चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,मुसलमानों को भी टिकट

bjp ने एमसीडी चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,मुसलमानों को भी टिकट

November 13, 2022 9:24 am by: Category: धर्मंपथ Comments Off on bjp ने एमसीडी चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,मुसलमानों को भी टिकट A+ / A-

नई दिल्ली: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. पार्टी ने एक बयान में कहा कि इन उम्मीदवारों में 126 महिलाएं, तीन मुस्लिम, सात सिख और नौ पूर्व महापौर शामिल हैं. इसने कहा कि शेष 18 उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी.

एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होगा और मतगणना 7 दिसंबर को होगी.

भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव एवं पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मंजूरी के बाद 232 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई.

यह पहली बार है जब भाजपा ने किसी भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है. मल्होत्रा ने कहा कि 23 पंजाबियों, 21 वैश्यों, 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 22 राजपूतों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, 9 वाल्मीकियों, नौ यादवों, एक सिंधी और दो उत्तराखंडियों से टिकट दिया गया है.

उन्होंने कहा, “उम्मीदवारों में सात सिख, तीन मुस्लिम और जैन समुदाय का एक उम्मीदवार भी शामिल है.”

उम्मीदवारों की सूची में 41 निवर्तमान पार्षद भी शामिल हैं. एमसीडी चुनाव में पिछले 10 साल के कुल 52 पूर्व पार्षदों को टिकट दिया गया है. भाजपा ने तीन मुस्लिम उम्मीदवारों- मुस्तफाबाद से शबनम मलिक, चांदनी महल से इरफान मलिक और चौहान बांगर से सबा गाजी को मैदान में उतारा है.

 

bjp ने एमसीडी चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की,मुसलमानों को भी टिकट Reviewed by on . नई दिल्ली: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. नई दिल्ली: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए शनिवार को 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. Rating: 0
scroll to top