Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 11 रनों से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 11 रनों से हराया

December 4, 2020 8:33 pm by: Category: खेल Comments Off on भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 11 रनों से हराया A+ / A-

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रहे तीन मैचों के टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 150 रन ही बना सकी.

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. सलामी बल्लेबाज डीजेएम शॉर्ट ने 38 गेंदों पर 34 रन बनाया. शॉर्ट को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेल रहे नटराजन ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करवाया.

उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान एरॉन फिंच ने 26 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली.कैनबरा में हो रहे इस पहले मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया.

भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 51 रन की पारी खेली. उनके बाद सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा ने बनाए. रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर तेज़ी के साथ 44 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल स्टार्क ने 2, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेपसन ने एक-एक विकेट लिए.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शिखर धवन सिर्फ़ एक रन ही बना सके.

इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ़ नौ रन का ही योगदान टीम की स्कोर में दे सके.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 11 रनों से हराया Reviewed by on . ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रहे तीन मैचों के टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के ल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रहे तीन मैचों के टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के ल Rating: 0
scroll to top