Monday , 13 May 2024

Home » राज्य का पन्ना » कूनो को बनाया जाएगा इको टूरिज्म हब

कूनो को बनाया जाएगा इको टूरिज्म हब

February 28, 2024 7:49 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on कूनो को बनाया जाएगा इको टूरिज्म हब A+ / A-

श्योपुर– प्रोजेक्ट चीता को लेकर मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क सालभर सुर्खियों में रहा। प्रोजेक्ट चीता के बाद अब कुनो में प्रोजेक्ट एलिफेंट की शुरुआत होने जा रही है। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क और मंदसौर के गांधीसागर में चल रहे प्रोजेक्ट चीता की समीक्षा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के साथ नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे।

श्योपुर प्रवास के दौरान सेसईपुरा में स्थित जंगल रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री यादव के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ने प्रोजेक्ट एलिफेंट को अमलीजामा पहने जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश को इको टूरिज्म का हब बनाने की कार्य योजना बनाई जाए। इसे रोजगार और अर्थव्यवस्था से जोड़ते हुए करीब 2 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

कूनो को बनाया जाएगा इको टूरिज्म हब Reviewed by on . श्योपुर- प्रोजेक्ट चीता को लेकर मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क सालभर सुर्खियों में रहा। प्रोजेक्ट चीता के बाद अब कुनो में प्रोजेक्ट एलिफेंट की शु श्योपुर- प्रोजेक्ट चीता को लेकर मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क सालभर सुर्खियों में रहा। प्रोजेक्ट चीता के बाद अब कुनो में प्रोजेक्ट एलिफेंट की शु Rating: 0
scroll to top