होंगझोउ (चीन), 2 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन की अग्रणी शीतल पेय निर्माता कम्पनी-हांगझोउ वाहाहा ने इन अटकलों का खंडन किया है कि वह इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान का मालिकाना हक हासिल करना चाहता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कम्पनी के अरबपति प्रमुख झोंग क्विंगहाउ ने कहा है कि मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वह एसी मिलान का 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहते हैं, बस एक मजाक है जो एक अप्रैल के दिन सामने आया है।
करीब 1.9 अरब डॉलर के मालिक झोंग ने कहा कि अपने चीनी साथी व व्यावसायी समूह वांदा की तरह उनका किसी यूरोपीय फुटबाल क्लब को खरीदने का कोई इरादा नहीं है।
एसी मिलान का मालिकाना हक इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के पास है। वांडा समूह ने मंगलवार को ला लीगा चैम्पियन क्लब एटलेटिको मेड्रिड में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।