Saturday , 11 May 2024

Home » भारत » छत्तीसगढ़ : आयोग, मंडल में युवा चेहरों को तरजीह

छत्तीसगढ़ : आयोग, मंडल में युवा चेहरों को तरजीह

नियुक्ति में उन सभी को जगह दी गई है, जिन्हें पिछले विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में टिकट से वंचित किया गया था। वहीं संगठन के पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन की गाइड लाइन के मुताबिक, इस बार आयोग व मंडलों में कुछ नामों को छोड़कर नए और युवा चेहरों को तरजीह दी गई है।

पिछले दो कार्यकाल में राज्य के मंत्री बनते-बनते रह जाने वाले देवजी भाई पटेल को इस बार पाठ्य पुस्तक निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विधायक शिवरतन शर्मा को छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कापोर्रेशन का अध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र युद्धवीर सिंह जूदेव को स्टेट ब्रेवरेज कापोर्रेशन दिया गया है।

सत्ता संगठन से नाराज चल रहे जूदेव को इस बहाने साधने की कोशिश की गई है। वहीं राजनांदगांव में महापौर के दावेदार रहे पूर्व सांसद अशोक शर्मा के पुत्र नीलू शर्मा को राज्य भंडर गृह निगम देकर संतुष्ट करने की कोशिश की गई है। विधायक और महापौर टिकट के प्रबल दावेदर रहे रायपुर के संजय श्रीवास्तव को रायपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निगम-मंडलों में शिवरतन शर्मा- अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मिनरल डिवेलपमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड, देवजी पटेल- अध्यक्ष, पाठ्यपुस्तक निगम, संतोष बाफना- अध्यक्ष, पर्यटन मंडल, युद्धवीर सिंह जूदेव- अध्यक्ष, स्टेट बेवरेज कापोर्रेशन, लता उसेंडी- अध्यक्ष, स्टेट सिविल सप्लाई कापोर्रेशन, भूपेंद्र सवन्नी- अध्यक्ष, गृह निर्माण मंडल, डॉ. सियाराम साहू- अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग, रामजी भारती- अध्यक्ष, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, संजय श्रीवास्तव- अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण, कृष्णा राय- अध्यक्ष, राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, छगन मूंदड़ा- अध्यक्ष, स्टेट इंडस्ट्रियल कापोर्रेशन, श्याम बैस-अध्यक्ष, राज्य बीज एवं विकास निगम, नीलू शर्मा- अध्यक्ष, राज्य भंडार गृह निगम, कमलचंद्र भंजदेव- अध्यक्ष, राज्य युवा आयोग, सरला जैन-अध्यक्ष, नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम, दीपक साहू- अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड हैं।

छत्तीसगढ़ : आयोग, मंडल में युवा चेहरों को तरजीह Reviewed by on . नियुक्ति में उन सभी को जगह दी गई है, जिन्हें पिछले विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में टिकट से वंचित किया गया था। वहीं संगठन के पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया ह नियुक्ति में उन सभी को जगह दी गई है, जिन्हें पिछले विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में टिकट से वंचित किया गया था। वहीं संगठन के पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया ह Rating:
scroll to top