Saturday , 11 May 2024

Home » खेल » पहला एकदिवसीय : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 70 रनों से हराया

पहला एकदिवसीय : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 70 रनों से हराया

वेलिंग्टन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ट्रेंट बाउल्ट (40-4) और ग्रांट इलियट (43-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर रविवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 70 रनों से हरा दिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद आमिर (28-3) और अनवर अली (66-3) की बदौलत न्यूजीलैंड को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 280 रनों पर सीमित कर दिया।

कीवी टीम की ओर से हेनरी निकोलस ने 111 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 82 रन बनाए। इसके अलावा मिशेल सैंटनर और मैट हेनरी ने 48-48 रनों का योगदान दिया। मिशेल मैकक्लेनाघन 31 रनों पर नाबाद लौटे।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तानी टीम 46 ओवरों में 210 रन बना सकी। बाबर आजम ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने 42 और सरफराज अहमद ने 30 रन जोड़े।

निकोलस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है।

पहला एकदिवसीय : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 70 रनों से हराया Reviewed by on . वेलिंग्टन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ट्रेंट बाउल्ट (40-4) और ग्रांट इलियट (43-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर रविवार को खेले गए पहले वेलिंग्टन, 25 जनवरी (आईएएनएस)। ट्रेंट बाउल्ट (40-4) और ग्रांट इलियट (43-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर रविवार को खेले गए पहले Rating:
scroll to top