Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » पोस्टल बैलेट छेड़छाड़ मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

पोस्टल बैलेट छेड़छाड़ मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

November 28, 2023 10:51 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on पोस्टल बैलेट छेड़छाड़ मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस A+ / A-

भोपाल- देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को तेलंगाना में भी वोटिंग है। राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं खासकर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह द्वारा अमर्यादित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश के बालाघाट में पोस्टल बैलेट के साथ हुई छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठाया और निर्वाचन आयोग से उचित कार्रवाई की मांग की।

केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंची कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने तीन मुख्य मुद्दों पर चुनाव आयोग से बातचीत की है। पहला मुद्दा- PM मोदी और अमित शाह द्वारा गंभीर और अमर्यादित बयानों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के विषय में है।’ सिंघवी ने कहा कि हमने 24 नवंबर को भी इस संबंध में शिकायत की थी। हमने चुनाव आयोग से पीएम मोदी द्वारा “मूर्खों के सरदार” वाले बयान पर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही गृहमंत्री शाह द्वारा कांग्रेस और गांधी परिवार को “राहु-केतु” कहने और राहुल गांधी के ओरिजिन (मूल) पर सवाल उठाने को लेकर शिकायत की है।

पोस्टल बैलेट छेड़छाड़ मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस Reviewed by on . भोपाल- देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को तेलंगाना में भी वोटिंग है। राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओ भोपाल- देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को तेलंगाना में भी वोटिंग है। राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओ Rating: 0
scroll to top