पेरिस, 30 मई (आईएएनएस)। पिछले साल सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स को मात देकर सनसनी मचाने वाली स्पेन की टेनिस स्टार गारबाइन मुगुरुजा ने इस वर्ष भी दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मुगुरुजा ने शुक्रवार को कोर्ट-2 पर हुए महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर के मैच में 11वीं वरीय जर्मनी की एंजेलिक केरबर को 4-6, 6-2, 6-2 से मात देकर लगातार दूसरे वर्ष फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया।
पिछले वर्ष वह यहां क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थीं, जो किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पहला सेट हारने के बाद मुगुरुजा ने जबरदस्त वापसी की और 22 के मुकाबले 33 विनर्स लगाते हुए अगले दोनों सेट जीत लिए।
मुगुरुजा अब प्री क्वार्टर फाइनल में रविवार को 28वीं वरीय इटली की फ्लाविया पेनेटा से भिड़ेंगी।
पेनेटा ने तीसरे दौर के मुकाबले में आठवीं वरीय कार्ला सुआरेज नैवरो को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश किया है।