बार्सिलोना, 1 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रांस के क्लब लियोन के लिए खेलने वाले फ्रांसीसी डिफेंडर सैमुएल उमीती ने स्पेन के क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ करार कर लिया है।
बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बाटरेमेयू के मुताबिक यह करार 2.7 करोड़ डॉलर में हुआ है।
क्लब अध्यक्ष ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बीते सीजन में क्लब की आय की जानकारी दी और साथ ही उमीती के साथ करार की भी पुष्टि की।
उमीती फ्रांस में जारी यूरोपीयन चैम्पियनशिप में अपने देश के लिए खेल रहे हैं। बार्सिलोना ने कहा है कि जैसे ही यूरो 2016 से उमीती मुक्त होंगे, करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।