Thursday , 9 May 2024

Home » भारत » भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में होगी, जिस दौरान दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर फैसला किया जाएगा।

भाजपा में शामिल हुईं भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी किरन बेदी संभवत: पार्टी के चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेंगी।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर संभवत: कोई फैसला नहीं किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, 70 सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सोमवार को बैठक के बाद या फिर मंगलवार सुबह किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि किरन के भाजपा में शामिल होने से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद असहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वह खुद को भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में पेश कर रही हैं, जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार को Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में होगी, जिस दौरान दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारो नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड की बैठक सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में होगी, जिस दौरान दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारो Rating:
scroll to top