मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अंग्रेजी चैनल ‘स्टार वल्र्ड प्रीमियर’ भारत के छोटे पर्दे पर लघु श्रृंखलाओं के रूप में प्रभावशाली लघु कहानियां लेकर आ रहा है।
इनमें से पहली श्रृंखला पुरस्कार विजेता लघु श्रृंखला ‘एंजेल्स इन अमेरिका’ को अगस्त में पेश किया जाएगा।
एक बयान के मुताबिक, स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर ‘स्टार वर्ल्ड प्रीमियर मिनी सिरीज ऑफ द मंथ’ शीर्षक के तहत ये कहानियां दिखाई जाएंगी।
लघु श्रृंखला के तहत कहानी की मांग के अनुरूप सीमित संख्या में एपिसोड्स होते हैं।
स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एच डी भारतीय दर्शकों को ऐसी अवधारणा से रू-ब-रू कराने के लिए ‘मिनी सिरीज’ के तहत हर महीने एक पुरस्कार विजेता और आलोचकों द्वारा सराही गई लघु श्रृंखला का प्रसारण करेगा।
छह अगस्त से ‘एंजेल्स इन अमेरिका’ से इसकी शुरुआत होगी। यह श्रृंखला 1980 में अमेरिकियों द्वारा झेले गए सामाजिक, धार्मिक, यौन संबंधी और अन्य मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है।