Saturday , 11 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अदालत ने स्वयंभू संत रामपाल को हत्या के मामलों में दोषी ठहराया

अदालत ने स्वयंभू संत रामपाल को हत्या के मामलों में दोषी ठहराया

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा की हिसार अदालत ने गुरुवार को हत्या के दो मामलों में स्वयंभू संत रामपाल को दोषी ठहराया। वह नवंबर 2014 से जेल में बंद है।

इस मामले में सजा का फैसला 16 और 17 अक्टूबर को सुनाया जाएगा।

विवादास्पद बाबा के खिलाफ दो मामले छह लोगों की हत्या से जुड़े हैं। इस मामले में हिसार जिले के बरवाला शहर के समीप उसके सतलोक आश्रम में पुलिस व उसके समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग मारे गए थे।

इससे पहले, हिसार अदालत ने अगस्त 2017 में रामपाल को लोगों को बंधक बनाने, गैरकानूनी ढंग से इकट्ठा होने, लोकसेवक के आदेश की अवहेलना करने के दो मामलों में बरी कर दिया था।

रामपाल इसके अलावा हत्या की साजिश रचने, देशद्रोह व दंगा भड़काने के आरोपों का सामना कर रहा है।

वह और उसके करीबी सहयोगियों व निजी सेना ने नवंबर 2014 में पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के उसे गिरफ्तार करने की आज्ञा के बावजूद पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था।

रामपाल के बच निकलने के प्रयास के क्रम में पांच महिलाओं व एक शिशु की मौत हो गई थी।

अदालत ने स्वयंभू संत रामपाल को हत्या के मामलों में दोषी ठहराया Reviewed by on . चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा की हिसार अदालत ने गुरुवार को हत्या के दो मामलों में स्वयंभू संत रामपाल को दोषी ठहराया। वह नवंबर 2014 से जेल में बंद है।इस चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा की हिसार अदालत ने गुरुवार को हत्या के दो मामलों में स्वयंभू संत रामपाल को दोषी ठहराया। वह नवंबर 2014 से जेल में बंद है।इस Rating:
scroll to top