Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जोशीमठ:असुरक्षित मकानों को गिराने का काम शुरू,प्रभावितों को 3.62 करोड़ रुपए बांटे गए

जोशीमठ:असुरक्षित मकानों को गिराने का काम शुरू,प्रभावितों को 3.62 करोड़ रुपए बांटे गए

January 21, 2023 8:52 pm by: Category: भारत Comments Off on जोशीमठ:असुरक्षित मकानों को गिराने का काम शुरू,प्रभावितों को 3.62 करोड़ रुपए बांटे गए A+ / A-

देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना के कारण ‘असुरक्षित’ इमारतों को गिराने का काम शनिवार को मौसम में सुधार के साथ शुरू हो गया. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को हुई बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है, जिससे अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जोशीमठ में भूमि धंसाव और भूस्खलन से प्रभावितों के लिए अंतरिम राहत के रूप में 242 प्रभावित परिवारों को 3.62 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है.

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा था, जोशीमठ में असुरक्षित होटलों और घरों को खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, जोशीमठ में भूमि धंसने के बाद 849 घरों में दरारें आ गई हैं और 269 परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. शनिवार सुबह मौसम साफ होने के साथ ही होटलों- मलारी इन और माउंट व्यू- तथा पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण बंगले को ध्वस्त करने में ड्रिलिंग मशीन और बुलडोजर लगा दिये गये.

राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों की जानकारी देते हुए डॉ. सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ में अब तक 863 भवनों में दरारें देखी गई हैं. कुल 650 कमरे हैं, जिनकी क्षमता 2,919 लोगों की है और पीपलकोटी में 2,205 लोगों की क्षमता के 491 कमरे हैं. गांधीनगर में एक, सिंहधार में दो, मनोहरबाग में पांच और सुनील में सात क्षेत्र/वार्ड को असुरक्षित घोषित किया गया है. कुल 181 भवन असुरक्षित क्षेत्रों में स्थित हैं. उन्होंने कहा, 274 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है और विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 921 है.

उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ के परिवारों के लिए 45 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की भी घोषणा की है, जहां घरों और सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारें दिखाई दे रही हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिमालयी राज्य में क्रमिक भूमि धंसाव से प्रभावित लगभग 3,000 परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है.

जोशीमठ:असुरक्षित मकानों को गिराने का काम शुरू,प्रभावितों को 3.62 करोड़ रुपए बांटे गए Reviewed by on . देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना के कारण ‘असुरक्षित’ इमारतों को गिराने का काम शनिवार को मौसम में सुधार के साथ शुरू हो गया. उत्तराखंड के विभि देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना के कारण ‘असुरक्षित’ इमारतों को गिराने का काम शनिवार को मौसम में सुधार के साथ शुरू हो गया. उत्तराखंड के विभि Rating: 0
scroll to top