लॉस एंजेलिस, 22 अगस्त (आईएएनएस)। गायक निक जोनास ने मॉडल एवं रिएलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया है।
वेबसाइट ‘इऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार निक ने कहा, “हम एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे। केंडल अच्छी लड़की है और मेरी अच्छी दोस्त हैं। हम कई बार एक ही जगह पर होते हैं और साथ घूमते-फिरते और मौज-मस्ती करते हैं।”
निक ने कहा कि उन्हें किसी के भी साथ डिनर पर जाने या मौज-मस्ती करने से परहेज नहीं है, लेकिन रोमांस से वह बचना चाहते हैं।
मॉडल-अभिनेत्री ओलिविया कल्पो से जून महीने में अलगाव के बाद निक अकेले हैं और उनका कहना है कि वह इस अकेलेपन का मजा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैं अभी अकेला हूं। मैं खूब मेहनत से काम करना चाहता हूं। मेरा पूरा ध्यान अपनी मौजूदा परियोजनाओं पर है।”