Thursday , 9 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीनी कंपनी समूह को पाकिस्तान बिजली परियोजना मिली

चीनी कंपनी समूह को पाकिस्तान बिजली परियोजना मिली

इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी के नेतृत्व में एक कंशोर्सियम (कंपनियों के समूह) को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 82 अरब रुपये की एक बिजली परियोजना का ठेका मिला।

पाकिस्तान के जल एवं बिजली मंत्रालय की सब्सीडियरी नेशनल पावर पार्क्‍स मैनेजमेंट कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय नीलामी के जरिए लाहौर के पास 1,000 से 1,2000 मेगावाट की संयुक्त बिजली परियोजना शुरू करने का ठेका दिया है।

डॉन की रपट के मुताबिक, छह स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय पक्षों ने निर्धारित 31 जुलाई तक तकनीकी और वित्तीय नीलामी दर्ज करा दी।

आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, इस कंशोर्सियम में हार्बिन इलेक्ट्रिक इंटरनेशनल और हबीब रफीक लि. कंपनियां शामिल हैं।

चीनी कंपनी समूह को पाकिस्तान बिजली परियोजना मिली Reviewed by on . इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी के नेतृत्व में एक कंशोर्सियम (कंपनियों के समूह) को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 82 अरब रुपये की एक बिजली परियोजना क इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी कंपनी के नेतृत्व में एक कंशोर्सियम (कंपनियों के समूह) को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 82 अरब रुपये की एक बिजली परियोजना क Rating:
scroll to top