Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं – राज्यपाल श्री पटेल

देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं – राज्यपाल श्री पटेल

May 16, 2023 2:10 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं – राज्यपाल श्री पटेल A+ / A-

भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि युवा देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं। वे युवा संगम योजना में भ्रमण को हमारी अनेकता में एकता के वैभव, सामुदायिक जीवन और भाई-चारे की गौरवशाली परंपराओं से परिचित होने का अवसर बनाएं। खान-पान, रहन-सहन, भाषा की अनेकता के बीच हमारे नैतिक जीवन मूल्यों और दर्शन की एकात्मकता की सांस्कृतिक परंपराओं, भावनात्मक मान्यताओं में सकारात्मक सोच के साथ समावेशी संस्कृति की विविधता और राष्ट्रीय एकता की मज़बूती में सहयोगी हों।

श्री पटेल राजभवन में आज एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान  में भारत सरकार की युवा संगम योजना के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश आए कर्नाटक के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कर्नाटक के विद्यार्थियों को भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय के भ्रमण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, राज्यपाल के उपसचिव श्री स्वरोचिष सोमवंशी, मेनिट के प्राध्यापक, कर्नाटक से आए प्राध्यापक और 39 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं – राज्यपाल श्री पटेल Reviewed by on . भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि युवा देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं। वे युवा संगम योजना में भ्रमण को हमारी अनेकता भोपाल : राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि युवा देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं। वे युवा संगम योजना में भ्रमण को हमारी अनेकता Rating: 0
scroll to top