Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » सट्टेबाजी में संलिप्त 3 आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर प्रतिबंधित

सट्टेबाजी में संलिप्त 3 आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर प्रतिबंधित

मेलबर्न, 6 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के सर्वाधिक लोकप्रिय लीग टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाली हेले जेनसेन और कोरिन्ने हाल पर सट्टेबाजी में संलिप्तता के चलते छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया।

हाल और जेनसेन ने सीए के आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

सीए ने उन पर पहले दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया था, लेकिन आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय पुरुष टीम के मैच पर सट्टा लगाने का आरोप स्वीकार करने के बाद उनके प्रतिबंध की अवधि 18 महीने घटा दी गई।

दक्षिण आस्ट्रेलियाई टीम फ्यूचर्स लीग के लिए खेलने वाली जोएल लोगान को भी सीए के भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, हालांकि उन पर यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा।

हाल ने महिला बिग बैश लीग की होबार्ट हरीकेंस पर सट्टा लगाया था। हाल ने बताया कि उन्होंने बिती गर्मियों में हुए मेटाडोर कप में दो मैचों में होबार्ट पर सट्टा लगाया था।

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम की सदस्य जेनसेन महिलाओं के बिग बैश लीग में विक्टोरिया और मेलबर्न स्टार्स टीमों के लिए खेल चुकी हैं। उन्होंने स्वीकार किया है कि बीते वर्ष नवंबर में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच हुए मैच के परिणाम पर उन्होंने सट्टा लगाया था।

लोगान ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष भारत की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप के मैचों पर दो सट्टे लगाए थे।

हाल और जेनसेन अब 21 अक्टूबर तक क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में या किसी भी क्रिकेट आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

सट्टेबाजी में संलिप्त 3 आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर प्रतिबंधित Reviewed by on . मेलबर्न, 6 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के सर्वाधिक लोकप्रिय लीग टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाली हेले जेनस मेलबर्न, 6 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के सर्वाधिक लोकप्रिय लीग टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाली हेले जेनस Rating:
scroll to top