Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली मे कांग्रेस की बैठक,EVM फर्जीवाड़े को लेकर बनेगी रणनीति

दिल्ली मे कांग्रेस की बैठक,EVM फर्जीवाड़े को लेकर बनेगी रणनीति

December 8, 2023 11:44 am by: Category: भारत Comments Off on दिल्ली मे कांग्रेस की बैठक,EVM फर्जीवाड़े को लेकर बनेगी रणनीति A+ / A-

नयी दिल्ली: चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली है, जिसके बाद काँग्रेस भी आश्चर्य में है। अब मध्यप्रदेश की करारी हार के बाद दिल्ली मे कांग्रेस ने बैठक बुलाई है।कांग्रेस के सूत्रों ने बताया इस बैठक में evm फर्जीवाड़े और उस पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना है.सूत्रों का कहना है की कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे एवं व् नेता प्रतिपक्ष पद के लिए चर्चा होगी।

कांग्रेस ने हार पर समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के 8 नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है, जिनमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी के नाम शामिल हैं।राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल बैठक बुलाई है। शुक्रवार को दिल्ली में हार पर काँग्रेस का मंथन होने वाला है।

कांग्रेस की बड़ी हार पर हाईकमान रिपोर्ट लेगा जहां तीनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।विधानसभा चुनाव में बुरी हार की अलाकमान रिपोर्ट लेगा। इसी के साथ बैठक में यह भी तय होगा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश की सियासत में रहेंगे या दिल्ली में।

इसके साथ-साथ यह भी खबर सामने आ रही हैं कि कमलनाथ इस्तीफा देंगे। अगर नाथ इस्तीफा देते हैं तो उनकी जगह किसकी नियुक्ति की जाएगी, इस बात पर भी चर्चा होगी।शाम 4 बजे से 6 बजे तक बैठक चलेगी। इन सभी बातों के साथ-साथ बैठक मे जीत का दम भरने वाले नेताओं से हार की वजह पूछी जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष के नाम और लोकसभा चुनाव के रणनीति पर भी मंथन होगा। कहीं न कहीं काँग्रेस के नेताओं के लिए ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे।

दिल्ली मे कांग्रेस की बैठक,EVM फर्जीवाड़े को लेकर बनेगी रणनीति Reviewed by on . नयी दिल्ली: चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली है, जिसके बाद काँग्रेस भी आश्चर्य में है। अब मध्यप्रदेश की करारी हार क नयी दिल्ली: चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश में बीजेपी को 230 में से 163 सीटों पर बंपर जीत मिली है, जिसके बाद काँग्रेस भी आश्चर्य में है। अब मध्यप्रदेश की करारी हार क Rating: 0
scroll to top