Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एटलेटिको स्ट्राइकर जैकसन 4.2 करोड़ यूरो से एवरग्रांडे में शामिल

एटलेटिको स्ट्राइकर जैकसन 4.2 करोड़ यूरो से एवरग्रांडे में शामिल

क्लब ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि जैकसन को 4.2 करोड़ यूरो में क्लब में शामिल किया गया है, जिससे सीएसएल में एक नया ‘ट्रांसफर फीस’ रिकॉर्ड बना है।

विश्व में ‘विंटर ट्रांसफर विंडो’ के दौरान यह सबसे महंगा हस्तांतरण है और एशियन फुटबॉल क्लब के लिए सबसे बड़ा अनुबंध है।

जैकसन (29) करीब 3.5 करोड़ यूरो में पिछले साल जुलाई में एटलेटिको से जुड़े थे, लेकिन वह क्लब के साथ खेले गए 15 मैचों में केवल दो गोल ही दाग पाए।

चीन का ‘ट्रांसफर विंडो’ 26 फरवरी तक खुला रहेगा और चेल्सी के रमिरेस को जिआंग्सु सुनिंग क्लब में शामिल कर लिया गया है। आगामी सप्ताहों में और भी करार हो सकते हैं।

एटलेटिको स्ट्राइकर जैकसन 4.2 करोड़ यूरो से एवरग्रांडे में शामिल Reviewed by on . क्लब ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि जैकसन को 4.2 करोड़ यूरो में क्लब में शामिल किया गया है, जिससे सीएसएल में एक नया 'ट्रांसफर फी क्लब ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि जैकसन को 4.2 करोड़ यूरो में क्लब में शामिल किया गया है, जिससे सीएसएल में एक नया 'ट्रांसफर फी Rating:
scroll to top