Saturday , 11 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में बाजार रहा बंद

छत्तीसगढ़ : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में बाजार रहा बंद

रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदेश बंद बुलाया गया। गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगांव, कांकेर, राजनांदगांव सहित प्रदेश लगभग सभी शहरों के बाजार बंद हैं। बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित ज्यादातर व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदेश बंद बुलाया गया। गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, राजनांदगांव, कांकेर, राजनांदगांव सहित प्रदेश लगभग सभी शहरों के बाजार बंद हैं। बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित ज्यादातर व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष तिलोकचंद बरड़िया का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी लगने से कारोबार करना और मुश्किल हो जाएगा। कारोबारियों को तो परेशानी होगी, उपभोक्ताओं को भी सोना-चांदी महंगे मिलेंगे। सराफा से जुड़े लाखों कारीगर प्रभावित होंगे।

उनके अनुसार अधिकतर कारीगर अनपढ़ व कम शिक्षित हैं, जो व्यवस्थित हिसाब रखने में सक्षम नहीं हैं। कारीगरों के हाथों से कारोबार बड़ी-बड़ी कंपनी के हाथों में चला जाएगा। इसलिए एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग की जा रही है।

सूबे के महासमुंद में सराफा व्यवयाइयों ने दिहाड़ी कारोबारियों का कारोबार जबरिया बंद करायाए दुकानदारों पर बनाया दबाव। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला सुलझा।

कोरबा में सराफा व्यपारियों के बंद आव्हान का चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन किया और खुद बाजार बंद कराये। सराफा व्यापारियों के बंद को भाटापारा के सभी एसोसिएशन एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स का भरपूर समर्थन मिला।

बंद के असर से स्कूलों, मेडिकल स्टोर, बैंकों, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप को दूर रखा गया है। एक दिन पहले सराफा व्यापारियों ने सभी के दुकानों में पहुंच समर्थन मांगा था।

छत्तीसगढ़ : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में बाजार रहा बंद Reviewed by on . रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदेश बंद बुलाया गया। गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा व्यापारियों ने गुरुवार को प्रदेश बंद बुलाया गया। गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, Rating:
scroll to top