Friday , 10 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बार्सिलोना ने चीन में शुरू किया ट्रेनिंग कैम्प

बार्सिलोना ने चीन में शुरू किया ट्रेनिंग कैम्प

बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल टीम बार्सिलोना ने सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग व अन्य शहरों में चार सप्ताह का ट्रेनिंग कैम्प शुरू किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस कैम्प में क्लब के कोच चीन के जूनियर फुटबाल खिलाड़ियों को इस फन में माहिर करेंगे।

इस कैम्प को एफसीबीईस्कोला नाम दिया गया है और यह 20 अगस्त तक जारी रहेगा। कैम्प के दौरान बीजिंग के अलावा चेंगदू, क्वांगचो, शंघाई और वुहान में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।

बार्सिलोना इस कैम्प पर आने वाले लागत को वहन करेगा। वैसे वह इस साल चीन में अपना पहला फुटबाल स्कूल स्थापित करने जा रहा है।

क्लब का ला मेसिया फुटबाल अकादमी दुनिया भर में मशहूर है और कई नामी खिलाड़ी पैदा कर चुका है। इनमें विश्व के श्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी भी एक हैं।

बार्सिलोना ने चीन में शुरू किया ट्रेनिंग कैम्प Reviewed by on . बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल टीम बार्सिलोना ने सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग व अन्य शहरों में चार सप्ताह का ट्रेनिंग कैम्प शुरू किया है।समाचार ए बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। स्पेनिश फुटबाल टीम बार्सिलोना ने सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग व अन्य शहरों में चार सप्ताह का ट्रेनिंग कैम्प शुरू किया है।समाचार ए Rating:
scroll to top